Friday, October 1, 2010

निवाले की हकीकत


                           निवाले की हकीकत
मैं रोज की तरह सुबह उठकर कॉलेज जा रहा था | सर्दी में सुबह जल्दी क्लास होने कि वजह से मुझे बस का इन्तजार करने लगा | इतने में एक अधेड उम्र का आदमी फटी चद्दर ओढ़े आ खड़ा हुआ | देखने में काफी हष्ट-पुष्ट मगर मलिन था | लग रहा था कि कई रोज से नहीं नहाया हो | उसकी ढाढी–मूंछे बढ़ी हुई थी और चेहरा डरावना लग रहा था | मेरे अलावा स्टॉप पर दो-तीन लोग और भी थे | जो उसी को घूर रहे थे | वो स्टॉप पर ही झुककर कुछ बटोरने लगा | वो बटोरी वस्तु को झाड-झाडकर बिना चबाये ही  निगलने लगा |
तकरीबन पांच-सात मिनट यही सिलसिला चलता रहा | स्टॉप पर मौजूद लोग उसी को ताक रहे थे | वो कहीं से भी पागल या सरफिरा नहीं लग रहा था | अपनी आग को शांत करके वो धीरे-धीरे कोहरे में गुम हो गया |
उसके जाने के बाद लोगों ने उस जगह जाकर देखा कि वो क्या बटोरकर खा रहा था | देखने पर मालूम हुआ कि वो पिछली रात के बासी बचे पकोडे और ब्रेड के टुकड़े उठा-उठाकर निगल रहा था | जोकि रेत में से सने थे | इसलिए उनको झाड-झाडकर निगल रहा था | इस जगह दिन में रोजाना चाय-नाश्ते और खाने की रेहड़ी लगती थी |
इतने में सामने से बस आ गयी | मौजूद लोग उसी बस में चढ़ लिए | बस में भी वो लोग उस अधेड उम्र के आदमी की ही चर्चा कर रहे थे |  गरीबी और बेरोजगारी का मारा अपने पेट की आग बुझाने की खातिर क्या-कुछ खाने को मजबूर हो गया| उसके यह मजबूरी ही उसके लिए निवाले की हकीकत बन बैठी थी |

6 comments:

  1. अच्छी पोस्ट , शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
  2. हिन्दी ब्लाग लेखन के लिये बधाई! आभार!

    ReplyDelete
  3. मानवीय सोच - हमारी नीतियों और व्यवस्था में बहुत खामियां है

    ReplyDelete
  4. आज हमारा देश महाशक्ति बनने की राह पर तेजी से दौड रहा है लेकिन इस सब से अलग एक दूसरा सच भी है लोग को भर पेट भोजन नहीं मिलता है स्वच्छ पानी नहीं मिलता लेकिन हम दम भरते हैं की हमने इतने की विकास दर हासिल कर ली लेकिन यह उस भूखे गरीब के लिए नहीं होती है बल्कि यह उस वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है जो भूखा नहीं है गरीब नहीं है ...........
    आपने एक सही और सच्ची बात सामने राखी है .........

    ReplyDelete
  5. yahi sach hai dinesh.... bahut achha likha aam jeevan ke sach ko pakadkar....

    ReplyDelete