Thursday, August 26, 2010

बारिश का कहर ............

बारिश का कहर


दुनिया के चोटी के शहरों में शुमार दिल्ली में सिर्फ आधे घण्टे की बारिश ने कोहराम मचा दिया
इस तूफानी बारिश में 11 लोगों ने अपनी जानें गवां दी और कई लोग घायल हो गए
बारिश की वजह से जगह - जगह पानी भर गया और जाम लग गया
आधी रात तक लोग जाम से जूझते रहे
दिल्ली के ज्यादातर इलाको में बिजली गुल होने से पूरी दिल्ली अँधेरे में डूब गयी
आधे घण्टे की बारिश ने जब इतना कहर बरपाया है तो जोरदार मानसून से क्या हाल होगा ? दिल्ली सरकार जहाँ मानसून की पूरी तैयारी का दावा करती है वहां मौजूदा स्थिति केवल अव्यवस्था और बदइंतजामी को ही बयां कर रही है
जो भी हो मगर सरकार की अनदेखी का सारा खामियाजा तो आम आदमी को ही भुगतना पड़ रहा है
अगर समय रहते को हालात दुरुस्त करने के लिए कदम नहीं उठाये गए तो कामनवेल्थ खेलों में भी मिट्टी पलीद होना तय है

No comments:

Post a Comment