Thursday, August 26, 2010

क्रिकेट में नस्लवाद .........

क्रिकेट में नस्लवाद


नस्लवाद के जहर से एक बार फिर क्रिकेट में बूचाल आ गया है
शरद पवार के आईसीसी अध्यक्ष चुने जाने पर ३० साल पुराना नस्ल का विवाद गरमा गया है
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री कि आईसीसी उपाध्यक्ष पद कि दावेदारी उनके आस्टेलियाई बोर्ड में कोई अनुभव की वजह से रद्द कर दी गयी
इससे बोखलाकर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने बीसीसीआई पर निशाना साधना शुरू कर दिया हैं
इन देशों ने बीसीसीआई पर पद और पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाया हैं
वो शायद भूल गए हैं कि नस्लवाद का बीज उन्हीं ने बोया था जिसका फल अब उन्हें ही खाना हैं
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री को नस्लवादी माना जाता रहा है
बीसीसीआई ने तो बस नस्लवाद से त्रस्त देशों का साथ दिया है

No comments:

Post a Comment