Thursday, August 26, 2010

बंद की राजनीती .........

बंद की राजनीती


भारत बंद से तेल, गैस और रोजमर्रा के खाद्दय पदार्थो की कितनी कम होंगी यह तो मालूम नहीं
हाँ, इतना जरूर पता है कि इससे आम आदमी को कि तकलीफों और दिक्कतों से दो चार होना पड़ा
महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष के बंद से सरकारी संपत्ति का जो नुकसान हुआ सो अलग
देश भर में जगह-जगह पर जाम, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएँ हुई
जिससे विद्यार्थियों से लेकर नौकरी-पेशे वालों को तमाम तरह कि परेशानियाँ झेलनी पड़ी
रेलों के रोके जाने से लेकर विमान सेवाएं बाधित रही
तोड़फोड़, आगजनी , रेल और विमान सेवाएं बाधित होने से सरकार को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है
बंद के बहाने विपक्ष अपनी राजनीती कर रहा है
महंगाई और बेतहाशा बढ़ी कीमतों का विरोध करना बेहद जरूरी है लेकिन विरोध शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए
ताकि आम जनता को दिक्कतों , तकलीफों और परेशानियों का सामना न करना पड़े

No comments:

Post a Comment