Thursday, August 26, 2010

महंगाई के बहाने संसद ठप्प .............

महंगाई के बहाने संसद ठप्प


संसद के मौजूदा सत्र में विपक्ष को बैठे -बिठाये महंगाई का मुद्दा हाथ लग गया है
विपक्ष महंगाई के बहाने संसद को चलने नहीं दे रहा है
भले ही उसे इसमें अपनी बड़ी जीत नज़र आ रही हो मगर नुकसान तो देश की जनता का ही हो रहा है
आम आदमी के पैसे से चलने वाली संसद में अगर कुछ काम ही न हो तो असली नुकसान देश की जनता का ही है
महिला आरक्षण और न जाने कितने अहम विधेयक अधर में लटके पड़े है
अगर संसद में इसी तरह गतिरोध जारी रहा तो कोई भी विधेयक पारित होता नज़र नहीं आ रहा
महंगाई पर विपक्ष अपनी राजनीति खेल रहा है और सरकार इस मसले पर किसी भी तरह की वोटिंग से बचना चाहती है
विपक्ष महंगाई के बहाने अमितशाह के मुद्दे से भी बचना चाहता है
राजनीति के इस खेल में जनता के पैसे को ही बर्बाद किया जा रहा है जिसका हर्जाना भी आम आदमी को ही उठाना पड़ेगा

2 comments:

  1. सही कहा हर तरफ से आम आदमी ही पिस रहा है.

    ReplyDelete
  2. ब्लॉगजगत में आपका हार्दिक स्वागत है ......महगाई डाइन खाए जात है .....महगाई से सभी परेशान है और आम आदमी की तो कमर ही टूट गई है ......

    ReplyDelete